ग्वालियरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सौरभ शर्मा केस में ईडी की एंट्री, घर और दफ्तर लिया कब्जे में, CRPF जवानों के साथ सर्चिंग जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में अब ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी की टीम भोपाल और ग्वालियर स्थित सौरभ के घर और दफ्तर पहुंच गई है। ईडी की टीम केंद्रीय बल के साथ सौरभ शर्मा के आवास और दफ्तर पहुंची। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए घर और दफ्तर को अपने कब्जे में लिया गया है। लोकायुक्त, आईटी के बाद अब ईडी ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि सौरभ शर्मा केस में पहली बार ईडी कार्रवाई कर रही है।

CRPF जवानों के साथ ED की सर्चिंग जारी

दरअसल सौरभ शर्मा लोकायुक्त छापे मामले का प्रमुख आरोपी है। बीते दिनों लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारा था।  जहां से करोड़ों का कैश, सोना, चांदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। फिल्हाल सौरभ पत्नी दिव्या समेत फरार चल रहा है। अब सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी ई-7 स्थित घर और दफ्तर में सीआरपीएफ जवानों के साथ ED की सर्चिंग जारी है। वही ग्वालियर में विनय नगर सेक्टर-2 स्थित सौरभ के पैतृक घर पर भी एजेंसी ने दबिश दी है। दोनों  शहरों के पॉश इलाकों में सौरभ शर्मा का घर है।

अग्रिम जमानत याचिका हो चुकी खारिज

एक दिन पहले ही गुरुवार को सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। बता दें कि ग्वालियर के वकील राकेश पराशर ने गुरुवार को सौरभ शर्मा की ओर से अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई। यह अर्जी रामप्रताप मिश्रा की विशेष अदालत में दायर की गई। यह अदालत लोकआयुक्त के मामलों की सुनवाई करती है। पराशर ने दलील दी कि शर्मा अब सरकारी कर्मचारी नहीं हैं। इसलिए उन्हें अग्रिम ज़मानत मिलनी चाहिए। हालांकि, अदालत ने कहा कि शर्मा सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं। अपराध की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती।

संबंधित खबरें...

Back to top button