
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। सीएम शिवराज ने कहा पेगासस फोन में नहीं है, राहुल गांधी के दिमाग में है। कांग्रेस के डीएनए में पेगासस घुस गया है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। यह विदेश की धरती पर जाकर हमारे देश के बारे में बयानबाजी करते हैं। विदेशी दूतावास में जाकर भारत विरोधी बाते करते हैं। कांग्रेस का नया एजेंडा है, विदेशों में भारत को बदनाम करो।
#पेगासस फोन में नहीं है, #राहुल_गांधी के दिमाग में है। #कांग्रेस के #डीएनए में पेगासस घुस गया है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है : #शिवराज_सिंह_चौहान, मुख्यमंत्री #मप्र@ChouhanShivraj @RahulGandhi @BJP4MP @INCMP @tulsi_silawat @INCIndia @BJP4India #Pegasus #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4vzpelHG0M
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 4, 2023
देश में कांग्रेस साफ होती जा रही है : सीएम
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि देश में कांग्रेस चल नहीं रही है, साफ होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोगों के दिल में बसे हैं। अब उनके काम का कोई जवाब नहीं है। देश की कीर्ति और प्रतिष्ठा दुनिया में चारों तरफ बढ़ रही है। अब तो पूरी दुनिया के राष्ट्र प्रमुख कहते हैं कि मोदी जैसा कोई नहीं। अब देश में कांग्रेस कुछ नहीं बिगाड़ सकती तो विदेश में जाकर आलोचना करो। राहुल गांधी जी विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना यह देश विरोधी कदम है। इसलिए देश और देश की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें- जीतू पटवारी और कांग्रेस का आपस में अंतर कलह है : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा