ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

सनी देओल को पहले नहीं पता था Nepotism का मतलब, अब इसे बताते हैं असफल लोगों का हथियार

एंटरटेनमेंट डेस्क। यह साल देओल फैमिली के लिए अच्छा साबित हुआ है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को दर्शकों ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में खूब प्यार। उनके बड़े बेटे सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। हाल ही में सनी के छोटे बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म ‘Dono’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसी बीच बेटे के फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी ने नेपोटिज्म याने भाई-भतीजावाद पर खुलकर बात की। उन्होंने इस पर अपना पक्ष भी रखा। हालांकि, हैरानी की बात है कि बॉलीवुड के इस जट को काफी समय तक नेपोटिज्म शब्द का मतलब ही पता नहीं था।

सिर्फ बॉलीवुड में नहीं हर क्षेत्र में है

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने कहा- “लोग नेपोटिज्म के बारे में बातें करते रहते हैं… मुझे काफी समय तक इसका मतलब नहीं पता था… मैं सोचता था कि ये है क्या ? फिर जब इसका मतलब पता चला तब मैंने बाद में सोचा कि लोगों को अभी भी इसके बारे में गलतफहमियां है… अगर एक पिता अपने बच्चे को सपोर्ट नहीं करेगा, तो भला किसको करेगा ?”… सनी ने इस दौरान कहा कि यह सिर्फ बॉलीवुड नहीं, हर क्षेत्र की बात है, चाहे वह एक्टिंग हो या फिर कोई भी इंडस्ट्री.. उन्होंने कहा कि हर पिता यही सोचता है कि वह अपने बच्चे की जिंदगी को आरामदायक बनाए।

सनी: नेपोटिज्म शब्द का कोई मतलब नहीं

सनी ने आगे कहा- ‘नेपोटिज्म शब्द ज्यादातर वो लोग इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें किसी कारण से सक्सेस नहीं मिली है या वो असफल हो जाते हैं। वे अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जबकि इस शब्द का कोई मतलब नहीं है।

राजवीर की जर्नी उसकी अपनी है: सनी

अपने परिवार का उदाहरण देते हुए सनी ने कहा- ‘मेरे पिता ने अपनी पहचान खुद बनाई। आज मैं, बॉबी या अभय जो कुछ भी हैं, वह हमारी अपनी पहचान है। बेशक, अब मुझे पता है कि पिता होने का क्या मतलब होता है। अब मैं एक पिता का दर्द और डर समझता हूं, लेकिन राजवीर की जर्नी उसकी अपनी है।’

सनी देओल बोले- बच्चों को सपोर्ट करना जरूरी

सनी ने बेटे राजवीर को काफी सपोर्ट किया। सनी देओल फिल्म ‘Dono’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को सपोर्ट करना और उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है।

राजवीर देओल ने फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में किया डेब्यू

राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों ने फिल्म ‘Dono’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अवनीश बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। यह एक रोमांटिक फिल्म है जो यह दर्शाती है कि दो लोग शादी में मिलते है और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। हालांकि बॉक्स ऑफिस की बात करें तो अब तक ये फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में सफल नहीं रही है।

ये भी पढ़ें- “जानी” के जरिए जानदार अदाकारी से बनाया दिलों में मुकाम, राजकुमार ने पुलिस की नौकरी छोड़ आजमाए थे अभिनय में हाथ; डायलॉग से ही कर देते थे दुश्मन को चित, जानें उनके अनसुने किस्से

संबंधित खबरें...

Back to top button