
मझौली। अन्नदाता पर एक बार फिर तेज बारिश और ओलावृष्टि का कहर बरपा है। रविवार को मझौली सहित करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में बेमौसम बारिश के साथ करीब 5 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। इसके चलते गेहूं की खड़ी फसल को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। करीब एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है, जब मझौली तहसील में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। पिछली बार हुई बारिश के बाद अब तक फसल नुकसानी का सर्वे भी पूरा नहीं हो सका था, कि दोबारा बारिश और ओलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
दोपहर तक तेज धूप, फिर छाए बादल
रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे तक यहां तेज धूप थी। इसके बाद अचानक आसमान में बादल छा गए। तेज गर्जना के साथ बारिश हुई और ओलावृष्टि शुरू हो गई। बेर के आकार के ओले लगातार गिरते रहे। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का यह क्रम मझौली नगर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक गांव में देखने को मिला। अन्नदाता पहले ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की मार झेल चुका है। एक बार फिर ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश किसानों के जख्मों पर नमक डालने जैसा काम कर रही है।
#जबलपुर : #मझौली समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों में तेज #बारिश के साथ #ओलावृष्टि। गेहूं की खड़ी फसल को भारी नुकसान। एक हफ्ते में दूसरी बार बरसे #ओले।#Rain #Hailstones #PeoplesUpdate #Farmer #hailstorm #CropsRuined @CMMadhyaPradesh @KamalPatelBJP pic.twitter.com/kJvtdBoBMl
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 26, 2023
गांवों में हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का क्रम मझौली नगर सहित खबरा, हटौली, नंद ग्राम, कुसंगमा, मंधरा, सुनवानी, दोनी, पटोरी सहित आसपास अन्य गांवों में भी दिखा। इसके चलते खेत में खड़ी गेहूं की फसल एवं कट चुकी फसल को व्यापक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। किसानों ने शासन और प्रशासन से ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
संबधित खबर जबलपुर : मझौली ब्लॉक के 8 गांवों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, गेहूं को भारी नुकसान की आशंका