इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में ED की रेड : नगर निगम में करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले के मामले में 12 जगह छापेमारी

इंदौर। नगर निगम में हुए 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई सोमवार को इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मदीना नगर में की गई। ईडी ने अभय राठौर, अनिल कुमार गर्ग के ठिकानों सहित कंस्ट्रक्शन कंपनियों के 12 जगह पर छापे मारे हैं। ईडी की इस कार्रवाई से नगर निगम ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। घोटाले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

दस्तावेजों को कब्जे में लिया

ईडी के अधिकारियों ने सोमवार सुबह से ही घर के अंदर दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू कर दी। अब तक उन्हें हार्डिस्क, फाइलें और कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लिया गया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, इन दस्तावेजों से घोटाले के और भी कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है। फर्जी बिल लगाकर जो संपत्ति अर्जित की गई है, उसकी जांच की जा रही है।

https://x.com/psamachar1/status/1820382164355088550

इन आरोपियों के ठिकानों पर पहुंची टीम

सूत्रों के मुताबिक, रेणु वडेरा निवासी 6 आशीष नगर, मोहम्मद जाकिर निवासी 147 मदीना नगर, राहुल वडेरा निवासी 2 आशीष नगर, राजकुमार पिता पन्नालाल साल्वी निवासी 78 अम्बिकापुरी हरीश श्रीवास्तव निवासी 55 सुखदेवनगर, प्रो. एहतेशाम पिता बिलकीॉस खान निवासी 128 माणिक बाग, जाहिद खान निवासी 101 सकीना अपार्टमेंट अशोाका कॉलोनी, मोहम्मद साजिद निवासी मदीना नगर, मोहम्मद सिध्दिकी निवासी मदीना नगर), उदयसिंह पिता रामनरेश सिंह भदौरिया निवासी 31-सी सुखलिया, मुरलीधर पिता चंद्रशेखर निवासी 697 शिव सिटी राऊ, मौसम व्यास के ठिकानों पर भी ईडी की छानबीन की सूचना है।

नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने करीब 20 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग के दर्ज किए थे। इनमें ठेकेदारों के अलावा, निगम अधिकारी, कर्मचारी आदि शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button