राष्ट्रीय

ED ने देश भर में 18 से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी, महिला आईएएस अधिकारी समेत कई हाईप्रोफाइल नाम हैं शामिल

झारखंड में अवैध खनन और मनरेगा घोटाले मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने झारखंड, राजस्थान, हरियाणा समेत पांच राज्यों के 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें झारखंड में सबसे ज्यादा जगहों पर छापे पड़े हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को काफी समय से अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिल रही थी।

छापे के दौरान मिले कई अहम दस्तावेज

ईडी की छापेमारी के दौरान आईएएस अफसर पूजा सिंघल के करीबियों के घर से बड़ी मात्रा में पैसा मिला है। फिलहाल ईडी द्वारा 18 लोकेशन पर चल रही छापेमारी खत्म हो गई है। हालांकि अभी भी कुछ ठिकानों पर ईडी के अधिकारी मौजूद हैं। रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापेमारी के दौरान 19 करोड़ 31 लाख रुपए जब्त किए गए। साथ ही कई अहम दस्तावेज मिले हैं।

 

आईएएस अधिकारी के घर पर भी छापा

ईडी ने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में झारखंड में कार्यरत आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के आवास सहित कई अन्य लोकेशन पर छापेमारी की है। ईडी की इस कार्रवाई से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम ने झारखंड की माइनिंग सेक्रेटरी पूजा सिंघल के घर पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ED कई अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ सबूत मिले हैं, जो अवैध खनन के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं। खबर है कि ईडी की टीम दिल्ली से आई है।

पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर-9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल, बरियातू, आईएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है।

ये भी पढ़ें- BJP नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, कपिल मिश्रा बोले- एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ?

2012 में दर्ज हुआ था मामला

एंटी करप्शन ब्यूरो ने अवैध खनन मामले में 2012 में जूनियर इंजीनियर राम विनोद सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद इस मामले में कई हाईप्रोफाइल नाम सामने आए थे। जब आरोपी राम विनोद सिन्हा जूनियर इंजीनियर थे तब उनका कनेक्शन कई ऐसे लोगों से जुड़ा था जो अवैध माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े थे। उस समय सामने आया था कि कई आईएएस अधिकारियों और नेताओं के जेई राम विनोद सिन्हा से अच्छे संबंध थे। जानकारी सामने आने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कार्रवाई की है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button