
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार को यूपी, एमपी और बिहार समेत देशभर में 44 ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी चीनी मोबाइल कंपनी Vivo और उससे संबंधित फर्मों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। सीबीआई इस मामले में पहले से जांच कर रही है।
दस्तावेजों की जांच हो रही
जानकारी के मुताबिक, चीनी मोबाइल कंपनियां भारत में आईटी और ईडी के रडार पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी जारी है और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इससे पहले जांच एजेंसी ने FEMA के तहत Xiaomi के एसेट्स सीज किए थे। हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट में भी पास, सदन में बोले देवेंद्र फडणवीस- ‘ED’ की वजह से बनी सरकार