
बिहार। बिहार के जाने-माने दबंग आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है। ‘दबंग’ और ‘बिहार का सिंघम’ नाम से मशहूर अमित लोढ़ा के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के आरोप में केस दर्ज किया है। इस केस में उनकी पत्नी कौमुदी लोढ़ा का नाम भी शामिल है।
आय से अधिक संपत्ति का आरोप
अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी कौमुदी लोढ़ा के खिलाफ ईडी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर गलत तरीके से धन अर्जित किया। राज्य की विशेष निगरानी इकाई ने सबसे पहले 7 दिसंबर 2022 को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद लोढ़ा ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। लोढ़ा दंपत्ति पर ईडी ने कुछ दिन पहले ही एंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की थी।
ईडी द्वारा दर्ज की गई इस रिपोर्ट में लोढ़ा दंपत्ति की संपत्तियों और उनके द्वारा किए गए वित्तीय लेनदेन की जांच की जा रही है।
‘खाकी’ वेब सीरीज के सुपरकॉप
अमित लोढ़ा को केवल उनके पुलिस करियर के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी लोकप्रियता के लिए भी जाना जाता है। उन पर ‘खाकी’ नामक एक वेब सीरीज भी बन चुकी है, जिसने उनकी छवि को एक ‘सिंघम’ के रूप में और भी मज़बूत कर दिया। 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी लोढ़ा वर्तमान में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (ECRB) में आईजी के पद पर तैनात हैं।
आखिर कौन हैं अमित लोढ़ा ?
जयपुर में जन्मे अमित लोढ़ा की शुरुआती पढ़ाई शहर के सेंट जेवियर स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने जेईई की परिक्षा पास कर आईआईटी दिल्ली में दाखिला लिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि आईआईटी में वह खुद को हीन महसूस करने लगे थे और डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने जीवन की दिशा बदलते हुए भारतीय पुलिस सेवा में कदम रखा और अपने कार्यों से बिहार में एक खास पहचान बनाई।