
नई दिल्ली। नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों के अलावा नेपाल से सटे देशों में धरती कांप गई। नेपाल में तीन बार धरती कांपी। हालांकि, कहीं से जानमाल की खबर नहीं है। नेपाल में शुक्रवार रात 11:32 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में भी महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल में 10 किमी जमीन के नीचे था। दिल्ली सहित कई शहरों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए।
ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल में भी झटके
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में रात करीब 11:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ग्वालियर में तो कई लोग बिल्डिंग से बाहर निकल आए। जबलपुर में भी झटके महसूस किए गए। भोपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।