
उत्तरी चिली में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 दर्ज की गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है और न ही सुनामी का कोई खतरा जताया गया है। इसके अलावा म्यांमार में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया है।
कहां था भूकंप का केंद्र और गहराई
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 178 किलोमीटर (110.6 मील) गहराई में था। वहीं, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चिली के सैन पेड्रो डी अटाकामा से 104 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। यह इलाका चिली और बोलीविया की सीमा के पास स्थित है।
घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। स्थानीय समयानुसार, दोपहर 12:21 बजे आए इस भूकंप के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, किसी के घायल होने या इमारतों के गिरने की कोई सूचना नहीं है।
चिली की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने इस भूकंप को “मध्यम तीव्रता” का बताया है। उन्होंने कहा कि, किसी भी संभावित नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
म्यांमार में भी महसूस हुए झटके
म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहां 3.9 और फिर 4.0 तीव्रता के दो झटके आए। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से केवल 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे लोग और ज्यादा डरे हुए हैं। हालांकि, वहां भी किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
रिंग ऑफ फायर में स्थित है चिली
चिली ‘रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा है, जो एक भूकंपीय रूप से अत्यधिक सक्रिय क्षेत्र है। यह क्षेत्र प्रशांत महासागर के चारों ओर फैला है, जहां टेक्टोनिक प्लेट्स की गतिविधि से अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं। इस वजह से चिली में समय-समय पर तेज़ भूकंप आते रहते हैं।
2010 में आया था 8.8 तीव्रता का भूकंप
2010 का भूकंप: चिली में साल 2010 में 8.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 526 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे।
1960 का सबसे बड़ा भूकंप: चिली में 1960 में आए भूकंप को अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 9.5 थी। इस आपदा में 1,655 लोगों की मौत हो गई थी और इसके बाद आई सुनामी ने भी भारी तबाही मचाई थी।
ये भी पढ़ें- बेलीज में अमेरिकी नागरिक ने चाकू दिखाकर प्लेन किया हाईजैक, 3 लोग घायल; यात्री ने गोली मारकर हमलावर को किया ढेर