राष्ट्रीय

Earthquake : मिजोरम में आया भूकंप, कोलकाता और बांग्लादेश में भी महसूस हुए झटके

म्यांमार और भारत की सीमा पर आज भूकंप के झटके से हड़कंप मच गया। बता दें कि भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और मिजोरम के थेनजॉल में भी महसूस किए गए हैं। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। बांग्लादेश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। हालांकि, अभी कोई जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

जानकारी के अनुसार, भूकंप के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया और राहत-बचाव कार्य में जुट गया है। भूकंप के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं लोगों से संयम रखने की अपील की गई है। भूकंप का असर भारत, बांग्लादेश, म्यांमार और चीन तक हुआ।

यहां था भूकंप केंद्र

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के चिट्टागोंग से 175 दूर पूर्व दिशा में था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र मिजोरम के थेनजॉल से 73 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भारत-म्यांमार सीमा क्षेत्र में था।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button