इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में बच्चे की मौत : गुस्साए परिजनों ने शव को रखकर किया चक्काजाम; MY अस्पताल में सजाई थी चिता; लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

इंदौर। गुरुवार शाम शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र रुस्तम के बगीचे मे रहने वाले 16 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत के बाद परिवार वालों ने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार देर रात अस्पताल में हंगामा किया था। पुलिस द्वारा परिवार की शंका के बाद शव का पोस्टमार्टम इंदौर के अन्य अस्पताल में करवाया गया। परिजनों द्वारा आक्रोशित होकर शुक्रवार दोपहर को शौक को मुक्तिधाम ले जाने से पहले मालवा मिल चौराहे पर रखकर चक्का जाम किया गया और लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई।

इससे पहले परिजनों ने MY अस्पताल परिसर में लकड़ी और कंडे की चिता बना दी और अंतिम संस्कार का सारा सामान ले आए। परिजन पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की क्रिया को अस्पताल परिसर में करना चाहा, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लकड़ियां और सभी अंतिम संस्कार का सामान वहां से हटाया गया।

जिला और पुलिस प्रशासन की समझाइश पर माने परिजन

शुक्रवार दोपहर को प्रेम का शव परिजनों को सौंपा गया तो घटना को लेकर परिजनों का डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप था। इस कारण पोस्टमार्टम को परिजनों द्वारा अरविंद अस्पताल में करवाया गया। वहीं आक्रोशित परिजनों की मांग पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाइश दी। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करने की बात भी कही है। इसके बाद परिजनों द्वारा शव को मुक्तिधाम लेकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।

गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

दरअसल, ये मामला गुरुवार का है। जब इंदौर के रुस्तम के बगीचे में रहने वाले 16 वर्षीय प्रेम कश्यप को कान में कोई फुंसी हुई थी, जिसके कारण से वह 5 दिन से अस्पताल में भर्ती था। लेकिन ऑपरेशन के बाद कोई गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण 16 वर्षीय प्रेम की मौत हो गई। गुरुवार को परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए परिजनों को पुलिस-प्रशासन और प्रबंधक द्वारा समझाया गया।

अंतिम संस्कार की सामग्री लेकर पहुंचे परिजन

वहीं शुक्रवार को अंतिम संस्कार का सभी समान परिजन अस्पताल परिसर में ही ले आए। पुलिस को सूचना के बाद पूरी सामग्री को वहां से हटाया गया। देर शाम परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जिम्मेदार पर होगी कार्रवाई : टीआई

इस मामले को लेकर संयोगितागंज थाना टीआई विजय तिवारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। साथ ही मौत का कारण भी साफ हो पाएगा। इस मामले में जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में बच्चे की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button