मुंबई। सलमान खान के पिता और जाने माने लेखक सलीम खान ने हाल ही में बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन को रिटायर हो जाने की सलाह दी है। सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने इस 11 अक्तूबर अपना 79वां जन्मदिन मनाया। सलीम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अमिताभ ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है और वो खुद भी उनके साथ 10 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन अब अमिताभ को कुछ वक्त अपने लिए भी निकालना चाहिए और खुद को भाग-दौड़ से मुक्त कर लेना चाहिए।
‘रेस से मुक्त कर लेना चाहिए’
सलीम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ‘अब अमिताभ बच्चन को रिटायर हो जाना चाहिए। उन्हें जो कुछ भी जिंदगी में हासिल करना था, वो सबकुछ हासिल कर चुके हैं। एक इंसान को जिंदगी के कुछ साल अपने लिए भी रखने चाहिए। अमिताभ ने प्रोफेशनल तौर पर अपनी इनिंग्स काफी शानदार तरीके से खेली है। उन्होंने अच्छा काम किया है और अब उन्हें खुद को रेस से मुक्त कर लेना चाहिए और ग्रेसफुल रिटायरमेंट ले लेना चाहिए’।
‘अब नहीं बचीं अच्छी स्क्रिप्ट्स’
सलीम ने कहा- ‘रिटारमेंट का सिस्टम इसलिए है ताकि एक इंसान अपनी जिंदगी के कुछ साल अपनी इच्छा के मुताबिक गुजारे। शुरुआत के साल पढ़ाई और सीखने में गुजारे जाते हैं, फिर आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है। उदाहरण के तौर पर मेरा संसार अब सीमित है। मैं जिन भी लोगों के साथ वॉक पर जाता हूं वो सभी नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से हैं’। उन्होंने कहा- ‘अमिताभ बच्चन वो हीरो थे जो एंग्री यंग मैन का रोल निभा सकते थे, जो आज भी वही हैं। लेकिन अब उनके जैसे एक्टर के लायक कहानियां नहीं है, हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट्स नहीं है’।
अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बिग बी इन दिनों केबीसी 13 होस्ट कर रहे हैं। साथ ही उनके हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। इसमें ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मेडे’ और ‘झुंड’ शामिल है। ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।