ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात में हादसा, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत : द्वारका-जामनगर हाईवे पर बस ने तोड़ा डिवाइडर, 3 गाड़ियों को मारी टक्कर

द्वारका। गुजरात के द्वारका में भीषण सड़क हादसा हो गया। द्वारका-खंभालिया नेशनल हाईवे पर एक बस ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घोयल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा द्वारका के नेशनल हाईवे- 51 पर शनिवार (28 सितंबर) रात करीब 7:45 बजे हुआ। मवेशियों के आने से ड्राइवर ने अचानक बस का कंट्रोल खो दिया। उन्हें बचाने की कोशिश में बस डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आ गई। स्पीड ज्यादा होने की वजह से बस ने तीन गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

डिवाइडर लांघकर रॉन्ग साइड आई बस ने एक मिनी वैन, एक कार और एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें चार बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बस में सवार एक यात्री भी शामिल है। वहीं, करीब 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिनी वैन में सवार 6 लोगों की मौत

हादसे में जान गंवाने वाले 6 यात्री मिनी वैन में सवार थे। वहीं, एक यात्री बस में था जिसकी मौत हो गई है। यात्रियों की पहचान हो गई है।

  • 2 साल की तान्या
  • 3 साल का रेयांश
  • 7 साल का विशान
  • 13 साल की प्रियांशी
  • 25 वर्षीय हेतलबेन ठाकोर
  • 25 वर्षीय चिराग रानाभाई
  • 35 वर्षीय भावनाबेन ठाकोर

गांधीनगर जा रही थी मिनी वैन

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, मिनी वैन द्वारका से गांधीनगर की ओ जा रही थी। अपनी मंजिल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थी और हादसा हो गया। मरने वालों में 6 लोग गांधीनगर के कलोल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, बस सवार मृतक व्यक्ति द्वारका का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें- एअर इंडिया फ्लाइट में परोसे गए खाने में मिला कॉकरोच, मां-बेटा बीमार; एयरलाइन ने जांच के दिए आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button