
भोपाल। देशभर में विजयादशमी एवं दशहरे के पावन अवसर पर शस्त्रों की पूजा करने का विधान है। हर साल की तरह इस बार भी भोपाल-इंदौर पुलिस लाइन में परंपरागत तरीके से विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विजयादशमी पर पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजन की परंपरा रही है। इसके चलते सभी जिला मुख्यालयों पर शस्त्र पूजन किया जाता है। शस्त्र पूजन, वाहनों का पूजन समेत समस्त मशीनरी का पूजन आमतौर पर एक परम्परा का अंग बन गया है।

भोपाल में अफसरों ने की हर्ष फायर
भोपाल पुलिस कमिश्नर में मंगलवार को शस्त्र पूजन कार्यक्रम समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। विजयादशमी के अवसर पर पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। साथ ही सभी अधिकारियों के साथ हवन पूजन भी किया। इसके बाद शस्त्रों और वाहनों की पूजा-अर्चना की गई। सभी अधिकारियों ने सांकेतिक रूप से हर्ष फायर कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम को संपन्न किया। देखें वीडियो…

इंदौर पुलिस लाइन में निभाई बली की प्रथा
इंदौर के पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारी सहित इंदौर पुलिस कमिश्नर ने शस्त्र की पूजा कर दशहरा की बधाई दी। डीआरपी लाइन में पूजन के बाद गाड़ियों की भी पूजा की गई। वहीं परंपरागत रूप से हवन पूजन कर कद्दू काटकर पुलिस अधिकारियों ने एक बलि की प्रथा को भी निर्वाह किया।

इंदौर कमिश्नर ने बोले- व्यक्ति अपने अंदर के रावण को स्वयं ही मारे
इस दौरान इंदौर पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत का है। व्यक्ति को अपने अंदर के रावण को स्वयं ही खत्म करना चाहिए। मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इस चुनाव में व्यस्त है, लेकिन इसके बाद भी इस त्योहार के लिए कुछ समय निकालकर सभी एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।
#मध्यप्रदेश : #विजयादशमी2023 पर #इंदौर पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर सहित पुलिस अधिकारियों ने की शस्त्र पूजा, सभी को दीं दशहरे की शुभकामनाएं, हर्ष फायर भी किए; देखें VIDEO#MadhyaPradesh #Vijayadashami #IndorePolice #Navaratri2023 #Dussehra #WeaponWorship #Greetings #MPNews… pic.twitter.com/Hk7FMlbNFF
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 24, 2023