
भोपाल। दशहरे के मौके पर मध्य प्रदेश में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक ‘रावण’ का दहन किया गया। हालांकि बारिश के कारण रावण को जलाने में आयोजकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई जगह रावण भीग भी गया। लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। केरोसिन-डीजल डालने के बाद भी जब रावण नहीं जला तो आयोजकों ने उसे जमीन पर गिरा दिया गया। इस दौरान कई जगहों पर रामलीला मंचन से लेकर रंगीन आतिशबाजी के नजारे भी दिखे।
#भोपाल: टीटी नगर #दशहरा मैदान में हुआ शानदार आतिशबाजी के साथ @रावण दहन। राज्यपाल #मंगू_भाई_पटेल, मंत्री #विश्वास_सारंग और पूर्व मंत्री #पीसी_शर्मा रहे मौजूद।@pcsharmainc @GovernorMP @VishvasSarang #PeoplesUpdate #ravan #dusshera pic.twitter.com/3VMpTJLhot
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 5, 2022
टीटी नगर में भगदड़ की स्थिति
भोपाल के टीटी नगर में रावण का दहन किया गया, लेकिन बारिश के कारण गिले हो गए रावण व कुंभकरण के पुतले पूरी तरह नहीं जल सके। वहीं टीटी नगर दशहरा मैदान पर रावण दहन के दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई। दरअसल, रावण दहन के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। जिसका मुंह दर्शकों की ओर था। दर्शकों की तरफ चिंगारियां आने से भगदड़ की स्थिति बन गई।
ये भी पढ़ें: Dussehra 2022 : भोपाल में झमाझम बारिश… पुतलों को बरसाती से ढंका, रावण दहन की तैयारियां बिगड़ीं; देखें VIDEO
छोला मैदान 61 फीट रावण की ऊंचाई
हिंदू उत्सव समिति द्वारा छोला दशहरा मैदान 61 फीट ऊंचा रावण दहन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष कैलाश बैगवानी ने बताया कि इसके पूर्व बांके बिहारी मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। आतिशबाजी भी जोरदार होगी। रावण दहन से पहले 25 ट्रॉलों पर झांकी, भजन मंडली, जागरण मंडलियां रहेंगी। चल समारोह में मां काली, राधा-कृष्ण, भगवान शिव की झांकियां भी शामिल रहेंगी। बैंड-ढोल के साथ भक्त झूमते हुए चलेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे।
बारिश में भीगे पुतले
#भोपाल के टीटी नगर #दशहरा मैदान में #बारिश में भीगे #रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले।#Ravan #PeoplesUpdate #rain pic.twitter.com/NUr3eqF26l
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 5, 2022
ये भी पढ़ें: MP Mausam Update : भोपाल-जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश, 6 संभागों में बिजली गिरने की चेतावनी