
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में शनिवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले के साथ स्थानीय लोगों का विवाद हो गया। कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा तो अतिक्रमण प्रभारी कमर शाकिब से झूमाझटकी और जान से मारने की धमकी दी गई।
इसी दौरान एक व्यक्ति ने अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद निगम अधिकारी टीटी नगर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।
#भोपाल : #न्यू_मार्केट में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा, #नगर_निगम अधिकारी को मारा थप्पड़,
न्यू मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था निगम का अतिक्रमण अमला। #BhopalNews #NagarNigamBhopal #ViralVideo @ChouhanShivraj #PeoplesUpdate pic.twitter.com/uKclLKTGkd— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2022
अतिक्रमणकारियों ने चलाए लात-घूंसे
दरअसल, शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब नगर निगम की टीम न्यू मार्केट में फुटपॉथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान टीम के साथ अतिक्रमण प्रभारी शाकिब भी थे, तभी अलताफ पिता बन्ने खां, आजाद और उसके अन्य साथियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दी।
इस पर प्रभारी शाकिब ने रोका तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए झूमाझटकी की गई। साथ ही अतिक्रमणकारियों ने लात-घूंसे भी चलाए। इस दौरान कुछ कर्मचारियों को पीट दिया। जिससे शाकिब समेत कई कर्मचारियों को चोंट लगी हैं। करीब एक घंटे तक हंगामा चला।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- भारत माता के सच्चे उपासक भोपाल पधार रहे हैं; कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर
कर्मचारियों ने दर्ज कराई एफआईआर
हमले से गुस्साएं कर्मचारी टीटी नगर थाने पहुंचे। उन्होंने हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। साथ ही दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं सख्ती से अतिक्रमण हटाया गया।
ये भी पढ़ें: MP में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की दस्तक, सूअरों के सैंपल में पुष्टि; इस जिले फैला वायरस