
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डंपर और कार की टक्कर से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा रायसेन-देवनगर रोड पर आमखेड़ा के पास हुआ है। यहां तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कमलेश बाई, रामबाई, प्रमोद और सुरजीत की मौत हो गई है। सभी मृतक रायसेन के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
कार के परखच्चे उड़े
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में दोहरा हत्याकांड : जंगल में दो महिलाओं की गला रेतकर हत्या