
भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में भाजपा विधायकों की पुलिस-प्रशासन से पंगेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। नशे और जुए के कारोबार पर लगाम लगाने इन विधायकों की हठ पर पुलिस- प्रशासन ने छापमार कार्रवाई शुरू भी कर दी है। इसके अलावा ज्वाइंट ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे। हालांकि विधायकों की इस हठ से संगठन का टेंशन बढ़ गया है।
उदारहण के तौर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने अपने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब और जुआ-सट्टा पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंप आए। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का भी आरोप है कि उनके यहां किराना स्टोर्स पर अवैध शराब मिल रही है। विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक से शिकायत कर चुके हैं।
मुखर हुए विधायक
केस-1 : चार बार के विधायक लारिया को अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिकने पर अंकुश नहीं लगने पर बागी तेवर अपनाने पड़े। गुटबाजी के चलते उन्हें मुखर होना पड़ा।
केस-2 : दूसरी बार के विधायक प्रदीप पटेल ने भी क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी का मुद्दा उठाया। पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत होकर ज्ञापन सौंपने से पार्टी के नेता भी चौंक गए।
प्रशासन के सामने खड़े होना विधायकों का कर्तव्य
जनसमस्याओं को लेकर भाजपा विधायकों का स्थानीय प्रशासन के सामने खड़ा होना उनका लोकतांत्रिक कर्तव्य है। यह पार्टी की सभी मर्यादाओं के अंदर है । जहां जरूरी लगता है वरिष्ठ नेतृत्व उनसे बात करता है औ समझाइश भी दी जाती है। इन मामलों को राजनीतिक गुटबाजी के रूप में देखना उचित नहीं होगा। -डॉ. हितेष वाजपेयी प्रवक्ता मप्र भाजपा
रीवा जोन में नशे के खिलाफ कर रहे सख्त एक्शन
हमने पूरे रीवा जोन में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छापा मार कर आठ करोड़ की गांजा व अन्य नशे की सामग्री पकड़ी है। मऊगंज तो छोटा जिला है, वहां भी नशे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई चल रही है। शासन के निर्देशानुसार आगे भी सख्त एक्शन लिए जाएंगे। – महेंद्र सिंह सिकरवार, आईजी रीवा
विधायक की शिकायत पर छापा मारकर शराब पकड़ी
विधायक प्रदीप लारिया ने अवैध शराब और जुआ-सट्टा को लेकर ज्ञापन दिया है। हमने छापामारी कर शराब पकड़ी भी है। आगे भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाएंगे। उन्होंने कुछ थानों में पोस्टिंग- बदलाव संबंधी सुझाव दिए हैं। हम कार्रवाई कर रहे हैं। – विकास सहवाल पुलिस अधीक्षक, सागर.