
चेन्नई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे शतक से मामूली अंतर से चूक गए, लेकिन उनकी शानदार पारी और तुषार देशपांडे की उम्दा तेज गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को 78 रन से हराकर पिछले दो मैचों में हार के बाद जीत की राह पर वापसी की।
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई चेन्नई ने तीन विकेट पर 212 रन बनाए, जिसमें गायकवाड़ के 54 गेंद में 98 रन शामिल थे। वहीं, डेरिल मिचेल ने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 52 रन बनाए। शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली। जवाब में सनराइजर्स का अति रक्षात्मक रवैया ही उस पर भारी पड़ा। देशपांडे ने शुरुआती झटके देते हुए तीन ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए।
सनराइजर्स की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के बाद चेन्नई 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी दस अंक है। सनराइजर्स के भी दस अंक है, लेकिन वह चौथे स्थान पर है।