
इंदौर। रविवार दोपहर पुराने विवाद के चलते परिवार के दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इसमें एक पक्ष ने दूसरे को राह चलते हुए डंडों से हमला कर दिया। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को पहले चाकू बाजी की घटना फरियादी द्वारा बताई गई थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में किसी भी तरह से कोई गंभीर चोट नहीं आई। वहीं पुराने विवाद के चलते यह विवाद होना बताया गया।
दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार
थाना प्रभारी लोकेश भदोरिया के अनुसार, घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कंडीलपुरा इलाके के रहने वाले दो पक्षों की है। दोनों ही आपस में रिश्तेदार हैं। जहां इलाके में रहने वाले पुष्पराज यादव द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके चचेरे भाई ने राह चलते हुए उसे पर डंडे-लाठियों से हमला कर दिया था। पप्पू, सोनू, अनु और उनके अन्य रिश्तेदारों ने उन पर हमला किया था।
सीसीटीवी में लाठियों से पीटते आए नजर
घटना के बाद फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई और चाकू बाजी की बात कही गई थी। लेकिन जब इलाके और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें लाठियों से पीटते हुए फरियादी को आरोपी दिखाई दिए। वहीं फरियादी की शिकायत पर आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पारिवारिक व पुराने विवाद के चलते यह घटना होना बताया है।
#इंदौर : पुराने विवाद के चलते #चचेरे_भाई पर किया दिनदहाड़े #लाठियों से हमला, फरियादी ने #पुलिस को बताया कि चाकू से हुआ हमला, लेकिन #मेडिकल_रिपोर्ट में नहीं आई चाकू लगने की बात, मल्हारगंज थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO || #IndorePolice #Malharganjpolicestation #Peoplesupdate pic.twitter.com/HJ6xto7UKY
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 1, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढे़ं- इंदौर : बदमाश ने ATM को बनाया निशाना, लेकिन नहीं मिली सफलता, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना; देखें VIDEO