इंदौरमध्य प्रदेश

रतलाम में 24 घंटे में 3 इंच बारिश, सड़कें और रेलवे ट्रैक पर भारी जलजमाव, कई ट्रेनें प्रभावित

बारिश से शहर के इलाकों में पानी भरा, बिजली भी गुल हो गई, परेशान होते दिखे लोग

रतलाम। जिले में झमाझम बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। शनिवार से रविवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में 3 इंच बारिश दर्ज की गई। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें भी प्रभावित हो गई हैं। लोगों के घरों में पानी भरने से परेशान होते देखा गया।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में अलर्ट जारी किया है। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग को पुल-पुलिया, रपटों पर विशेष रूप से निगरानी के लिए निर्देश दिए। रविवार सुबह कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और निगमायुक्त ने शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया। रहवासियों की समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण के लिए निर्देशित किया।

मध्य प्रदेश में 21 सितंबर तक बारिश, उज्जैन और राजगढ़ में भारी वर्षा का अलर्ट, आगर में डैम के 7 गेट खोले गए

घरों में पानी भरने से लोगों को रेस्क्यू किया

कलेक्टर के निरीक्षण में सामने आया कि जलभराव का मुख्य कारण नालों पर अतिक्रमण है। उन्होंने अक्टूबर माह में सीमांकन कर नालों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। शहर की निचली बस्तियों में पानी भर जाने से रहवासियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। यहां के भोई मोहल्ला, लालजी का वास, बिरियाखेड़ी, कसाई मंडी क्षेत्रों में रेस्क्यू किया गया। उनके लिए भोजन व्यवस्था भी की गई। करीब 600 भोजन पैकेट वितरित किए गए।

कंट्रोल रूम स्थापित

नगर निगम ने वर्षा के मौसम में किसी भी सूचना एवं जानकारी के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 07412 2 70563 है। इसके अलावा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पहले से एक्टिव है जिसका नंबर 07412 270 416 है।

भारी बारिश के बाद आखिरकार खोल दिए गए बरगी डैम के गेट, इस सीजन में पहली बार हुआ ऐसा

आधे शहर की बिजली गुल, दुकानों और मकानों में पानी भरा

विद्युत मंडल परिसर के पानी में डूब जाने की वजह से आधे शहर की बिजली गुल हो गई। न्यू रोड पर कई दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। एक शोरुम के तलघर में रखा सारा सामान पानी में तैरता दिखाई दिया। अजंता टॉकीज क्षेत्र की पुलिस लाइन के तमाम घरों में पानी घुस गया। बोहरा कब्रिस्तान के बाहर की एक दीवार भारी बारिश की वजह से टूट गई।

रेल पटरियां पानी में डूबी, कई ट्रेनें प्रभावित

बारिश के चलते रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गई। ऐसे में रतलाम से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक मुंबई की ओर जाने वाली तीन अप ट्रेनें हरिद्वार-बान्द्रा, भीलवाड़ा-रतलाम डेमू और नागदा-रतलाम डेमू को रतलाम या उससे पहले रोका गया। इसी तरह मुंबई की ओर से आने वाली डाउन ट्रेनें बान्द्रा -हरिद्वार, त्रिवेन्द्रम- निजामुद्दीन, महू- रतलाम डेमू और बान्द्रा-कोटा ट्रेन भारी वर्षा के कारण निर्धारित समय से देरी से चलाई जा रही है। इन सभी ट्रेनों को रतलाम या उससे पहले रोका गया है। महू-रतलाम डेमू को फतेहाबाद में, जबकि बान्द्रा-कोटा ट्रेन को गोधरा में रोका गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button