इंदौरमध्य प्रदेश

लालच के चक्कर में डॉक्टर को लगा लाखों का चूना, नकली मरीज़ से सोना समझकर खरीद लिया पीतल

मरीज बनकर क्लीनिक पहुंचे थे तीन लोग, ठगों की बातों में फंस गया था डॉक्टर

इंदौर में डॉक्टर के साथ 30 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर के पास मरीज बनकर पहुंचे थे ठग। ठग ने पुराने सोने का लालच देकर डॉक्टर से 40 तोला सोना और 11 लाख नकदी लेकर फरार हो गए। डॉक्टर को जांच करवाने पर पता चला कि उसने जो पुराना सोना लिया है वो तो पीतल का है। डॉक्टर ने ठगी का शिकार होने के बाद आजाद नगर पुलिस को इस पूरे मामले की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मरीज बनकर की डॉक्टर से ठगी

आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि राज महल कॉलोनी में रहने वाले डॉ. गणेश उदासी ने कुछ दिन पहले शिकायत की थी कि उसके क्लीनिक पर तीन लोग आए थे। इनमें से एक व्यक्ति ने बीमार होने की बात कही थी। वे तीन दिन तक डॉक्टर के यहां आते-जाते रहे। इस बीच एक व्यक्ति ने डॉक्टर से कहा कि उनके पास पुराने जेवर हैं। उनको पैसे की जरूरत है तो आप बिकवा दो। इस बात पर डॉक्टर ने कहा कि मैं अपने परिचित के यहां बिकवा दूंगा।

डॉक्टर को लगा लाखों का चूना

डॉक्टर के मन में लालच आ गया और उसने कहा कि तुम्हें कितने पैसे की जरूरत है। मैं दे देता हूं। डॉक्टर को मरीज बने ठगों पर विश्वास हो गया था। जिससे डॉक्टर ने पुराना सोना ले लिया और घर में रखा 40 तोला सोना और 11 लाख नकदी थमा दिए। इसके बाद ठग सोना और नकदी लेकर फरार हो गए।

इंदौर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button