इंदौरमध्य प्रदेश

दुबई से आए 59 बच्चों ने इंदौर में रोपे पौधे, टीचर बोलीं- जड़ों से जुड़े रहने की भावना बनी रहे, इसलिए यहां आए

इंदौर। इंडियन हाईस्कूल दुबई से 59 बच्चों का एक दल भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचा। दुबई से इन बच्चों के साथ आईं इंडियन हाई स्कूल ऑफ दुबई की सुपरवाइजर अभिलाषा चौबे ने बताया कि भारतीय वाणिज्य दूतावास की तरफ से उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने का न्योता मिला था। उन्होंने बताया कि हमारा यहां आने का मुख्य उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को अपने देश से जोड़े रखने का है। हमारा फोकस है कि जितने भी प्रवासी भारतीय हैं, उनमें अपने देश से जुड़ने की भावना विकसित हो। यहां पहुंचे बच्चों और टीचर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ करीब 65 पौधे भी रोपे।

शिक्षा के क्षेत्र में देना चाहते हैं योगदान

सुपरवाइजर अभिलाषा ने बताया कि हम भारत को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं। इसके लिए हमने पूरा प्लान तैयार किया है। सम्मेलन के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हम इसका एक ड्राफ्ट देंगे और उस पर चर्चा करेंगे। यदि हमारा प्लान सिलेक्ट होता है तो हम सरकार के साथ लंबी चर्चा कर भारतीय शिक्षा प्रणाली को विदेशों जैसी बनाने के लिए अपना योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि हमने पहले ही मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपना प्लान भेजा है। आगे केंद्रीय मंत्री से भी बात करेंगे।

सीएम के ऑटोग्राफ की होड़

दुबई से आए बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते सीएम शिवराज सिंह चौहान।

यहां पहुंचे छात्रों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। मुख्यमंत्री शिवराज बच्चों के बीच पहुंचे तो बच्चों में ऑटोग्राफ लेने की होड़ मच गई। सीएम बच्चों के बीच जाकर उन्हें ऑटोग्राफ दिए और उनका उत्साह बढ़ाया। बच्चों से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button