इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के PNB बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, एक घंटे तक चली तलाशी, कुछ नहीं मिला; ब्रांच में ई-मेल के जरिए मिली धमकी

इंदौर। शहर के सियागंज क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद गुरुवार सुबह हड़कंप मच गया। धमकी मिलने की सूचना बैंक अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की टीम भी पहुंच गई। करीब एक घंटे तक चले तलाशी अभियान के बावजूद बैंक परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे बैंक अधिकारियों को एक अज्ञात मेल मिला, जिसमें दोपहर 2 बजे बैंक को रिमोट कंट्रोल से उड़ाने की बात कही गई थी। ईमेल मिलते ही बैंक प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया।

कोतवाली पुलिस और BDS की टीम ने बैंक परिसर के साथ आसपास के क्षेत्रों की भी सघन तलाशी ली। तलाशी अभियान में मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वॉड और अन्य तकनीकी संसाधनों का सहारा लिया गया, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।

जांच में ई-मेल फर्जी प्रतीत हो रहा

एसीपी विनोद कुमार दीक्षित ने बताया कि, “बैंक प्रबंधन को एक धमकी भरा मेल मिला था, जिसमें दोपहर 2 बजे के करीब बैंक को उड़ाने की बात कही गई थी। तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।” फिलहाल पुलिस इसे गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में ई-मेल फर्जी प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं कर रही है। धमकी भरे मेल की जांच क्राइम ब्रांच और सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस संयुक्त रूप से कर रही हैं। पुलिस अब मेल भेजने वाले की पहचान और उसके लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : अप्रैल में ही जून वाली गर्मी का कहर, रात में भी नहीं मिल रही राहत, इंदौर-उज्जैन सबसे ज्यादा गर्म शहर

संबंधित खबरें...

Back to top button