भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल: नशे में धुत बदमाश ने पुलिस जवान को मारा थप्पड़, धमकाते हुए कहा- मेरे साथ कुछ किया तो…

भोपाल में होली के मौके पर एक बदमाश ने नशे धुत होकर पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। साथ ही थाने तक मारते हुए जाने की धमकी भी दी। दरअसल, शराब के नशे में धुत होकर युवक सड़क पर उत्पात मचा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और उसे पकड़ लिया। इसी दौरान उसने पुलिस वाहन में बैठे एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया।

शराब पीकर उत्पात मचा रहा था युवक

जानकारी के मुताबिक पुलिस की डायल-100 को गुरुवार रात सूचना मिली कि नूरानी मस्जिद के पास नया बसेरा में युवक शराब पीकर उत्पात कर रहा है। इसके बाद डायल-100 से कॉन्स्टेबल मनोज सिंह और जगदीश मौके पर पहुंचे। नशे में धुत आरोपित की पहचान नाम 20 वर्षीय नफीस बेग पिता नईम बेग के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मकान एचएस-69 निवासी नफीस नशे की हालत में उत्पात करता मिला।

ये भी पढ़ें- मातम में बदला होली का जश्न: होलिका दहन पर डांस करते हुए युवक ने अपने सीने में घोंपा चाकू, मौत

कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दी धमकी

पुलिस जवान जब उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे, तो उसने गाड़ी के अंदर ही कॉन्स्टेबल मनोज सिंह को थप्पड़ मार दिया। साथ ही धमकी दी कि मेरे साथ कुछ किया, तो ध्यान रखना, थाने तक मारूंगा। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं यह देख दूसरे कॉन्स्टेबल जगदीश ने डंडे के सहारे उसे कार के अंदर किया और किसी तरह उसे थाने लाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- हितानंद शर्मा बने BJP के नए प्रदेश संगठन महामंत्री, जेपी नड्डा ने नियुक्ति पत्र किया जारी

अपराधिक रिकॉर्ड नहीं

कमला नगर थाना प्रभारी के मुताबिक नफीस का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है, लेकिन उसने पुलिस कर्मचारियों के साथ झूमाझटकी कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाई है। वह घटना के समय नशे की हालत में था। साथ ही इलाके में शांति भंग करने का प्रयास किया है। इस वजह से उस पर कार्रवाई की गई है।
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button