
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक शराबी सस्पेंड शिक्षक ने स्कूल परिसर में कट्टा लहराया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक गांव की महिला सरपंच और उसके बेटे को मारने स्कूल पहुंचा था। कट्टा देखकर छात्रों में भगदड़ मच गई। ये जामना गांव का मामला है। ग्रामीणों ने कट्टा धारी शिक्षक का वीडियो बनाया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र के जामुना गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक किशन शाक्य को कुछ दिन पहले ही ग्रामीणों की शिकायत के चलते निलंबित कर दिया था। निलंबन के बाद भी आरोपी शिक्षक लगातार स्कूल में पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर पर साइन कर रहा था। इसी बची आज जब शिक्षक स्कूल पहुंचा तो ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए स्कूल में आने से रोक दिया, जिससे शिक्षक किशन लाल शाक्य आक्रोशित हो गया।
ग्रामीणों पर शिकायत कर सस्पेंड कराने का आरोप लगाते हुए अपने बैग में रखा हुआ अवैध कट्टा निकाल लिया। इसके बाद गांव की सरपंच गंगा देवी और उनके बेटे सोनू शर्मा को कट्टा निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा।
#भिंड : निलंबित शिक्षक ने शराब पीकर स्कूल परिसर में लहराया कट्टा, मची भगदड़, सरपंच और उसके बेटे को मारने घुसा था स्कूल परिसर में, दोनों ने क्लास में घुसकर बचाई जान, इन्हीं की शिकायत पर ही सस्पेंड हुआ था शिक्षक, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, टीचर गिरफ्तार, जामना गांव का मामला, देखें… pic.twitter.com/Vb5wzxdvlc
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 14, 2023
शिक्षक बाइक पर सवार होकर आया स्कूल
आप वीडियो में देख सकते हैं कि शिक्षक बाइक पर सवार होकर आया था और कट्टा लहराते हुए स्कूल परिसर में घुस गया। इसके बाद जिससे छात्रों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।