
शहर के गोरखपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने नशे के सौदागरों को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व दवाओं के साथ पकड़ा है। क्राइम ब्रांच व गोरखपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महर्षि स्कूल के पास दबिश देकर 3 आरोपियों को पकड़ा है।
थैले में भर रखे थे खतरनाक इंजेक्शन
गोरखपुर थाना प्रभारी ब्रजभान सिंह ने बताया कि आज दिनांक 19-4-22 को पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलते ही महर्षि स्कूल से लगे एक खाली मैदान में दबिश दी, जहां कुछ संदिग्ध लोग थैले लिए नजर आए। घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया और थैले की तलाशी ली तो पुलिस भी हैरान रह गई। थैलों में 103 नग फैनेरामाईन मेलेट इंजेक्शन, आईपी पेकाविल के प्रत्येक इंजेक्शन (10 एमएल) और 18 पैकेट में 5-5 इंजेक्शन व्यूप्रेनोफिन, आईपी लीजेसिक समेत कई ऐसे कई इंजेक्शन (कुल 226) मिले जिनसे मानव जीवन संकट में पड़ सकता है।
जबलपुर ब्रेकिंग : क्राइम ब्रांच व गोरखपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 226 नग नशीले इंजेक्शन एवं 14 सिरिंज जब्त। #BreakingNews #JabalpurNews #PeoplesUpdate @SPJabalpur pic.twitter.com/zQwd9VVGey
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2022
ये हैं आरोपी
226 नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने संदीप सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी प्रेमसागर बेलबाग, शुभम गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी हनुमानताल और ऋषभ केशरवानी उम्र 20 वर्ष निवासी सरकारी कुआं घमापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल अधिनियम व 328 भा.द.वि. के तहत कार्रवाई करते हुए आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी व नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : कहीं चल रहा था आईपीएल का सट्टा, तो कहीं चल रही थी ताश की बाजी, फिर तीन थाना क्षेत्र की पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक
कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका
- उप निरीक्षक रमाकांत द्विवेदी,
- प्रधान आरक्षक विजय पटेल
- क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा,
- प्रधान आरक्षक राधेश्याम दुबे,
- ओमनारायण सिंह,
- आरक्षक मुकुल गौतम,
- रंजीत यादव,
- सतीश डेहरिया।