
मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई में तीन जगहों पर छापेमारी कर 19 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है। साथ ही इस तस्करी गिरोह के 11 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। DRI के अनुसार, यह गिरोह बांग्लादेश सीमा के रास्ते भारत में सोने की तस्करी करता था और उसे मुंबई, नागपुर (महाराष्ट्र) तथा वाराणसी (उत्तर प्रदेश) आदि में भेजता था।
विदेशी मार्क का सोना बरामद
डीआरआई ने शुक्रवार और शनिवार को वाराणसी, नागपुर और मुंबई में एक समन्वित अभियान चलाकर विदेश से लाए गए सोने की तस्करी सड़क और रेलगाड़ियों से करने में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया। डीआरआई की नागपुर टीम ने शुक्रवार शाम नागपुर रेलवे स्टेशन पर सोने के दो तस्करों को उस समय पकड़ा जब वे कोलकाता से आने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे। टीम ने दोनों के पास से 8.5 किलोग्राम विदेशी मार्क का सोना बरामद किया।
DRI has seized gold worth Rs 19 crore weighing about 31.7 kg during operations conducted in Varanasi, Nagpur and Mumbai. A total of 11 people were arrested. This syndicate smuggled the gold brought into India from the Bangladesh border and diverted it to Mumbai, Nagpur, and… pic.twitter.com/03kYQD1MFF
— ANI (@ANI) October 15, 2023
हैंडब्रेक के नीचे छिपाया था सोना
पूछताछ के बाद उन दो लोगों की भी पहचान की गई, जो तस्करी वाले सोने प्राप्त करने वाले थे और उन्हें पकड़ लिया गया। वाराणसी में एजेंसी की टीम ने एक कार का 3 घंटे तक पीछा करने और जंगल में तलाशी अभियान चलाने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों व्यक्तियों के पास से 18.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसे कार के हैंडब्रेक के नीचे बनी एक जगह में छिपाया गया था।
आरोपियों को मुंबई, वाराणसी और नागपुर में गिरफ्तार किया
मुंबई की टीम महानगर की सड़कों से 5 आरोपियों को उस वक्त पकड़ने में कामयाब रही, जब वे 4.9 किलोग्राम सोना लेकर वाराणसी से ट्रेन से वहां पहुंचे थे। इस अभियान में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 5 को मुंबई में, दो को वाराणसी में और 4 को नागपुर में गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- Earthquake : दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग