अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश संसद में लागू किया गया ड्रेस कोड, सांसद जींस, टीशर्ट, स्लीवलेस पहनकर नहीं आ सकेंगे

सदन के अगले सत्र से पहले लागू किया गया, मोबाइल लाना भी किया बैन

लंदन। जल्द ही शुरू होने जा रहे ब्रिटिश संसद के नए सत्र के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। इस ड्रेस कोड में जींस, स्पोर्ट्स वियर, टीशर्ट और स्लीवलेस टॉप पहनकर संसद में आना प्रतिबंधित रहेगा। नए ड्रेस कोड को लिए स्पीकर ने सांसदों को एक पत्र भी जारी किया है। पत्र में सांसदों से ड्रेस कोड को फॉलो करने को कहा गया है।
हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर लिंडसे हॉयल ने सदन में व्यवहार और शिष्टाचार के नियम अपडेट किए हैं। यह निमय सोमवार से होने वाले सत्र के लिए लागू होंगे।

क्या कहा गया ड्रेस कोड में

  • सदन में जींस, चिनोज, स्पोर्ट्सवियर, टीशर्ट पहनकर न आएं।
  • स्कार्फ और ऐसे बैज न पहने, जिन पर ब्रांड नेम या स्लोगन हों।
  • सांसद चैंबर में और उसके आसपास व्यावसायिक पहनावा पहनें।
  • पुरुष सांसद टाई और जैकेट भी पहनें, कैजुअल शूज नहीं पहनें।
  • सदन में बहस के दौरान पुस्तक या अखबार नहीं पढ़ें।
  • चैंबर में ब्रीफकेस, बड़े हैंडबैग आदि नहीं लाएं।
  • सांसद चैंबर में प्रवेश या बाहर निकलने पर चेयर के सम्मान के लिए झुकें।
  • सांसद मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल नहीं करें, ताली नहीं बजाएं।

संबंधित खबरें...

Back to top button