ताजा खबरराष्ट्रीय

Droupadi Murmu Chhattisgarh Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचीं, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार (25 अक्टूबर) को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचीं। यहां राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए रवाना हो गईं।

महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त करेंगी जारी

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति आज नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन परिसर में सरगुजा प्रखंड का लोकार्पण करेंगी और छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत 70 लाख महिलाओं को नौवीं किस्त की राशि करने के साथ इस योजना की लाभार्थियों से चर्चा करेंगी।

रायपुर के जगन्नाथ मंदिर जाएंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति कल (26 अक्टूबर) को रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा इस समारोह में 514 छात्रों को डिग्री भी मिलेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button