
इंदौर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 132वीं जयंती मनाई जा रही है। इंदौर के महू में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर कई दिग्गज पहुंच रहे हैं। यहां कई राजनीतिक दलों के नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी यहां पहुंचे और बाबा साहेब को नमन किया।
#इंदौर : #महू पहुंचे #भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव #कैलाश_विजयवर्गीय ने #बाबा_साहब_अंबेडकर की #प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।@KailashOnline @BJP4MP #DrAmbedkarJayanti #Indore #AmbedkarJayanti2023 #बाबासाहेबअंबेडकर #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/thnBs28A82
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2023
यूपी में हुए एनकाउंटर पर कही ये बात
अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर किए जाने वाले बयान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, पुलिस को क्या फूल बरसाना चाहिए। अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाना कोई गलत बात नहीं है और भारत के संविधान में सभी को हक मिला है। पुलिस वालों ने यदि एनकाउंटर किया है तो कोई गलत नहीं है। पुलिस ने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया।
उन्होंने आखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, देश की जनता को पता है कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं का सरगना कौन है। उत्तरप्रदेश में माफिया खत्म हो रहा है तो वे बौखला रहे हैं।
#इंदौर : #यूपी में हुए #एनकाउंटर पर #भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव #कैलाश_विजयवर्गीय बोले- #पुलिस को क्या #फूल बरसाना चाहिए, #आत्मरक्षा में #गोली चलाना कोई गलत बात नहीं है।@KailashOnline #Encounter #UPPolice @BJP4India #AsadAhmedEncounter @myogiadityanath #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WYJ9qSb2Jk
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2023
महाराष्ट्र की महार रेजिमेंट से पहुंचे रिटायर्ड सैनिक
महाराष्ट्र की महार रेजिमेंट के 250 की संख्या में रिटायर्ड सैनिक बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंचे। उन्होंने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। बाबा साहेब को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, देश में बाबा साहेब ने अब तक दलितों के लिए जो किया है वह कोई नहीं कर पाया।
वहीं कैंट एरिया के अधिकारी ने बताया कि, हर साल 14 अप्रैल को कैंट एरिया में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर जयंती मनाई जाती है। लाखों की संख्या में यहां लोग पहुंचते हैं और इसके लिए कैंट एरिया पूरी तरह से तैयार होता है।
#इंदौर : #महाराष्ट्र की #महार_रेजिमेंट से कई रिटायर्ड #सैनिक महू में #बाबा_साहेब_अंबेडकर के जन्म स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा- #देश में #दलितों के लिए जो बाबा साहब ने किया है, वह कोई नहीं कर पाया।#DrAmbedkarJayanti #Indore #AmbedkarJayanti2023 #बाबासाहेबअंबेडकर #MPNews… pic.twitter.com/DKIM8iAL6X
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)