ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

डीपीआई आयुक्त ने किया विद्यासागर स्कूल के केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष को निलंबित

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) आयुक्त अभय वर्मा ने शनिवार को हुए विद्यासागर हायर सेकंडरी स्कूल में पेपर लीक मामले में केन्द्राध्यक्ष राजकुमार सक्सेना और सहायक केन्द्राध्यक्ष रेखा गोयल के निलंबन कर दिया है। इसके आदेश सोमवार को जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा आयुक्त को भेजे पत्र में केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष पर आरोप है कि एग्जाम सेंटर में मोबाइल प्रतिबंधित होने के बाद भी ले जाने दिया गया।

इस लापरवाही का लाभ उठाते हुए पर्यवेक्षक विश्वनाथ सिंह तथा पवन सिंह द्वारा अपने मोबाइल से फोटो खींचकर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र – छात्राओं को उनके मोबाइल पर भेजे गए हैं। ज्ञात हो कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी शिक्षकों के मोबाइल केन्द्राध्यक्ष के पास जमा किए जाने के निर्देश हैं।

इसका पालन नहीं किया गया है। इसके चलते केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल संभाग रहेगा एवं निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button