ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में डबल मर्डर : गार्डन होम्स के फ्लैट में मिला मां-बेटी शव; जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर। शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गार्डन होम्स मल्टी के एक फ्लैट में मां-बेटी की लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर आईजी, एसपी समेत डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने इस मामले में लूट के लिए हत्या की आशंका जताई है।

गार्डन होम्स मल्टी के फ्लैट नंबर 322 में मिले शव

जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में गला दबाकर मां-बेटी की हत्या की बात सामने आ रही है, हालांकि जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गार्डन होम्स मल्टी के फ्लैट नंबर 322 से पुलिस ने 80 वर्षीय इन्दु पूरी और उनकी बेटी 50 वर्षीय रीना भल्ला का शव बरामद किया है। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने लूट के लिए हत्या की आशंका जताई है। देखें वीडियो

फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया

पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। मृतक महिला के पति का पहले ही निधन हो चुका है और उनकी एक बेटी दिल्ली में रहती है, जो घटना के बाद वहां से रवाना हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : 16 साल से कैद महिला की अस्पताल में मौत, पुलिस ने ससुराल से किया था रेस्क्यू, पलंग पर मिली थी बेहोश

संबंधित खबरें...

Back to top button