राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में डबल एनकाउंटर, कुपवाड़ा में 2 और सोपोर में 1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया। मरने वालों में एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है। वहीं, सोपोर जिले के जालूरा इलाके में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया है।

आतंकियों की हुई पहचान

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का नाम तुफैल है। दूसरे आतंकी का नाम हंजाला है। पाकिस्तानी आतंकी लाहौर का रहने वाला था। बता दें कि ये जानकारी आतंकियों के पास जब्त दस्तावेजों से हुई है। इसके साथ ही मौके से एक AK-47 रायफल और 5 मैगजीन जब्त की गई हैं।

सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उन्हें कुपवाड़ा के चकतारस कंदी में आतंकियों के छिपे होने के सूचना मिली थी। सूचना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी शुरू की। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस इस समय लश्कर के फरार आतंकियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक आतंकी ढेर

संबंधित खबरें...

Back to top button