
सतना। चित्रकूट में दिवाली के दूसरे दिन लगने वाले गधों के मेले में इस बार काफी रौनक है। मंदाकिनी नदी के किनारे हजारों की संख्या में गधों और खच्चरों का मेला लगा है, जो देश भर से आए हैं। मेले में फिल्मी सितारों के नाम पर गधे और खच्चरों के नाम रखे गए हैं। इनमें शाहरुख, सलमान, आमिर, कैटरीना आदि हैं। यहां एक ‘कटरीना’ को 41 हजार रुपए में खरीदा गया है। वहीं, ‘सलमान’ नाम के खच्चर को खरीदने में किसी ने रुचि नहीं दिखाई। गौरतलब है कि मेला सदियों से चला आ रहा है। इसकी शुरुआत मुगल बादशाह औरंगजेब ने की थी।