
वॉशिंगटन। अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के दो टॉप अधिकारियों समेत कई कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इनमें एजेंसी के डायरेक्टर जॉन वूर्हीज और डिप्टी डायरेक्टर ब्रायन मैकगिल शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये अधिकारी एलन मस्क के गवर्मेंट एफिशियन्सी डिपार्टमेंट (DOGE) के कर्मचारियों को एजेंसी के सिस्टम का एक्सेस देने से मना कर रहे थे और उन्हें हेडक्वार्टर के बाहर ही रोक दिया। कर्मचारियों ने लॉ इनफोर्समेंट के मार्शल्स को बुलाने की धमकी दी। हालांकि बाद में वे हेडक्वार्टर में घुसने में कामयाब रहे।
एलन मस्क ने कहा बंद होगी संस्था
वहीं USAID के कर्मचारियों को सोमवार को उनके वॉशिंगटन स्थिति मुख्यालय में नहीं आने का निर्देश दिया गया। यह कदम तब उठाया गया, जब एलन मस्क ने घोषणा की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएसएआईडी को बंद करने पर सहमति जताई है।
ओंटारियो ने स्टारलिंक कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया
कनाडा के ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने घोषणा की है कि उनकी सरकार ने मस्क की सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक के साथ सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए होने वाले 870 करोड़ रु.का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है।
मस्क को मिला ट्रेजरी पेमेंट सिस्टम का नियंत्रण
वहीं मस्क ने अमेरिकी ट्रेजरी पेमेंट सिस्टम का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने मस्क को यह जिम्मेदारी सौंपी है। यह विभाग हर साल खरबों डॉलर के लेन-देन का प्रबंधन भी करता है। इसमें सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेयर, संघीय वेतन और अन्य महत्वपूर्ण भुगतान शामिल हैं।