
इंदौर। शहर में बेजुबान पशुओं के साथ क्रूरता की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसी ही एक घटना चंदन नगर क्षेत्र से सामने आई है। यहां एक सिरफिरे ने छोटे से डॉग के दोनों कान काट दिए। डॉग लहूलुहान हालत में कहराता रहा। जब इस घटना की जानकारी पशु प्रेमियों को मिली तो उन्होंने डॉग का इलाज किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करवाई।
#इंदौर: #डॉग के कान काटने पर #FIR दर्ज, गृहमंत्री #नरोत्तम_मिश्रा ने कहा- डॉग का इलाज और देखभाल आरोपी ही कराएगा।@drnarottammisra #Dog #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YOVBkZvTfk
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 2, 2023
कॉलोनी के युवक ने काटे कान
पुलिस के अनुसार, ये घटना मारुति पैलेस कॉलोनी की है। कॉलोनी में रहने वाले पप्पू साहू ने बस्ती में घूमने वाले एक काले रंग के डॉग के दोनों कान काट दिए। पीपुल्स फार एनिमल्स की अध्यक्ष प्रियांशु जैन की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने ने पप्पू साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है। अध्यक्ष जैन का कहना है कि कान काटने पर डॉग दर्द से तड़फ रहा था। वीडियो देख वह कॉलोनी में पहुंची और डॉक के दोनों कानों की ड्रेसिंग कराई है। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
गृह मंत्री ने सुनाई आरोपी को सजा
इधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डॉगी के कान काटने को बड़ा पीड़ादायक प्रसंग बताया। साथ ही कहा कि ये कृत्य जानबूझकर किया गया है। गृह मंत्री ने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डॉग का इलाज भी आरोपी कराएगा और उसकी देखभाल भी आरोपी ही करेगा। बता दें कि डॉग की देख-रेख कर रहे पीएफए ने कहा कि हम पपी (डॉगी ) आरोपी को नहीं देंगे।

आरोपी पहले डॉग को मार चुका है चाकू
दरअसल, रविवार को इंदौर में एक पप्पू साहू नाम के व्यक्ति ने कैंची से डॉगी के बच्चे के कान काट दिए थे। इस पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इधर, कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि उक्त आरोपी ने पहले भी एक अन्य डॉग को चाकू मार चुका है। पशु प्रेमियों ने पप्पू से काट काटने की वजह पूछी तो वह उनसे ही बहस करने लगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर में बेजुबान के साथ क्रूरता : कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला; CCTV में कैद हुई घटना