मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे देशभर के AIIMS, इस साल होगी 2,000 से अधिक की नियुक्ति

प्रवीण श्रीवास्तव . भोपाल
उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए देशभर में शुरू किए गए सभी 19 एम्स इन दिनों डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद इन एम्स में डॉक्टरों की भर्ती नहीं हो पा रही। हालांकि, इस साल खाली पड़े पदों को भरने कवायद होगी। बताया जा रहा है कि इस साल देशभर के एम्स में करीब 2,000 डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। इन पदों में एसआर (सीनियर रेजीडेंट) व जेआर (जूनियर रेजिडेंट) शामिल हैं।

हर जगह खाली पड़े पद

भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश के हर एम्स में 305 फैकल्टी पद स्वीकृत हैं। सबसे खराब स्थिति पटना एम्स में है। वहां 57 प्रतिशत यानी 173 फैकल्टी के पद खाली पड़े हैं। रायपुर में 152, भोपाल में 105, ऋषिकेश में 102, भुवनेश्वर में 77 और जोधपुर में 76 पद खाली हैं। देश में सबसे ज्यादा चिकित्सक जोधपुर(228), भुवनेश्वर(231) और भोपाल एम्स (200)में है। वहीं सभी नए एम्स में 48,418 नॉन फैकल्टी पदों में से 31,724 पद खाली पड़े है।

भोपाल में 2,000 कर्मचारियों की कमी

एम्स भोपाल में 105 डॉक्टरों की कमी है। यहां डॉक्टरों के305 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 200 पद भरे हैं। वहीं एम्स भोपाल में कर्मचारियों के 3,884 पदों में से 1,825 पद ही भरे हैं। यहां 2,059 पद खाली है, यही कारण है कि एम्स भोपाल में अक्सर मरीजों द्वारा व्यवस्थाओं में कमी की शिकायत की जाती है।

दूर होगी डॉक्टरों की वेटिंग

विशेषज्ञों का कहना है कि डॉक्टरों की कमी के चलते एम्स में मरीजों को वेटिंग का सामना करना पड़ता है। न्यूरोलॉजी, कॉडियोलॉजी जैसे सुपरस्पेशिएलिटी विभागों में 15 से 20 दिन की वेटिंग मिलती है। पर्याप्त संख्या में डॉक्टर उपलब्ध होने से मरीजों को इलाज के लिए इंतजार नहीं करना होगा।

इसलिए देर से भरते हैं पद

मामले में एम्स भोपाल के डायरेक्टर प्रोफेसर अजय सिंह बताते हैं कि चिकित्सकों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है। एम्स में चयन प्रक्रिया में उच्च मानकों का ख्याल रखा जाता है, यही कारण है कि भर्ती प्रक्रिया में समय लगता है।

19 एम्स में डॉक्टरों के खाली पद

कुल पद 4,026
भरे 2,141
खाली 1,885
कुल खाली पद 46.6%

यहां सबसे ज्यादा भर्ती

एम्स भर्ती
भोपाल 154
जोधपुर 114
रायपुर 112
रायबरेली 100
ऋषिकेश 94

भोपाल एम्स में डॉक्टरों की स्थिति

डॉक्टरों के कुल पद 305
भरे पद 200
खाली 105
कुल खाली पद 34.4%

(स्रोत : लोकसभा में पूछे गए सवाल और विभिन्न एम्स की वेबसाइट)

संबंधित खबरें...

Back to top button