
गुना। सिटी कोतवाली थानांतर्गत जिला अस्पताल के निकट एक डॉक्टर पर गत रात तीन-चार अज्ञात चोरों ने गाड़ी रोककर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज कर उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना को लेकर मंगलवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया और घटना के खिलाफ लामबंद हो गए। इस दौरान डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल में बैठक भी की। तत्पश्चात एकजुट होकर सिटी कोतवाली पहुंचे। यहां पुलिस ने फरियादी डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ड्यूटी करके घर जा रहे थे डॉक्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. सतीश राजपूत पुत्र रामस्वरूप राजपूत निवासी कान्हा मल्टी सोमवार रात 10.30 बजे जिला अस्पताल से ड्यूटी करके घर जा रहे थे। तभी डॉ. भोला के घर के निकट जिला अस्पताल के पास पहुंचे तो 3-4 अज्ञात व्यकि आये और उनकी स्कूटी रोककर गाली-गलौज कर मारने पर आमादा हो गए। इस दौरान उन्होंने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। फिलहाल मामले में पुलिस ने फरियादी डॉ. राजपूत की शिकायत पर आरोपियों पर धारा 126, 296, 131, 351(2) (3), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना के बाद लामबंद हुए डॉक्टर्स
इधर, घटना के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक लामबंद हो गए। यहां उन्होंने घटना पर आक्रोष जाहिर कर सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान लामबंद डॉक्टर्स ने कोतवाली पहुंचकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने फरियादी चिकित्सक डॉ. सतीश राजपूत की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉ. सतीश राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह जिला अस्पताल से रात को मरीज देखकर अस्पताल के पीछे अपने घर स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान डॉ. भोला के निवास के पास अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और स्कूटी को धक्का मारकर गाली-गलौज करने लगे। वह हमला करने के फिराक में थे, इसलिए चिकित्सक वहां से भाग कर अपने घर पहुंचे। चिकित्सक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज चेक कराएं जाएं तो वह आरोपियों को पहचान लेंगे। सभी चिकित्सकों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. सतीश राजपूत पर सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने पीछा कर मारपीट कर गाली-गलौज की गई है। मामले में सीसीटीवी फुटेज आदि देखकर जांच की जा रही है।
(इनपुट – राजकुमार रजक)
ये भी पढ़ें- Guna News : शराब पीने को लेकर युवक हत्या, आरोपी को जंगल से किया गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से किया था हमला