
हर्षित चौरसिया-जबलपुर। स्तन कैंसर की रोकथाम और जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर व दिल्ली के एक इंजीनियर ने मिलकर चैटबॉट तैयार किया है। यह चैटबॉट देश का पहला ऐसा सॉफ्टवेयर है जो स्तन कैंसर के मरीजों के हर सवाल का जवाब कुछ सेंकड में देगा। इसे देश- दुनिया के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों व एसोसिएशन ने कैंसर रोकथाम की दिशा में अच्छी पहल बताया है।
चैटबॉट के उपयोग के लिए लिंक व क्यूआर कोड तैयार किया गया है। इसमें क्लिक करने के बाद मरीज या आम व्यक्ति स्तन कैंसर से जुड़ी सही जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
जबलपुर मेडिकल कॉलेज के असि. प्रोफेसर डॉ. संजय यादव (स्तन कैंसर, थायराइड एवं एंडोक्राइन एक्सपर्ट) ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंशुमान यादव के साथ चैटबॉट तैयार किया है। इसमें 3 माह का समय लगा, यह 24 बाय 7 उपलब्ध है। लिंक और क्यूआर कोड से उपयोगकर्ता सवालों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
समय और विश्वास के साथ आइए भविष्य का निर्माण करें। असाधारण नवीन विचार के लिए बधाई। – डॉ. जूलियो मेयोल, संपादक ब्रिटिश जर्नल ऑफ सर्जरी
इस बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाने का यह एक शानदार तरीका है। इसके लिए डॉ. संजय यादव आपको बधाई। – प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष इंटरनेशनल ब्रेस्ट सर्जरी एसोएिशन
स्तन कैंसर से संबंधित समस्याओं, सवालों के जवाब के लिए देश का पहला चैटबॉट तैयार किया है। – डॉ. संजय यादव, असि. प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज जबलपुर