इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

डॉक्टर ने कर दी घायल मरीज की पिटाई, एचआईवी पीड़ित को स्ट्रेचर पर पीटते हुए वीडियो हुआ वायरल, सस्पेंड हुआ जूनियर डॉक्टर

इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक नया कारनामा हो गया। विवादों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले इस अस्पताल में इस बार एक डॉक्टर की संवेदनहीनता दिखाई दी। रोड एक्सीडेंट में घायल हुए एक एचआईवी पॉजिटिव मरीज को डॉक्टर ने घायल अवस्था में ही जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश के इस सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर रख दी है।

अस्पताल प्रबंधन ने मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टर को निलंबित कर दिया।

ये है मामला

उज्जैन जिले के ग्राम पंचचिड़िया के निवासी रामरतन (बदला हुआ नाम) का शुक्रवार को एक दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया था। उसके परिजन उसे पहले उज्जैन के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने रामरतन को इंदौर रेफर कर दिया। परिजन रामरतन को लेकर इंदौर के MY अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान जब इलाज के दौरान ड्यूटी डॉक्टर को मरीज के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी लगी, तो उसने मरीज की जमकर पिटाई कर दी। इसी समय किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन ने मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल को निलंबित कर दिया। देखें वीडियो…

HIV पीड़ित के साथ जानवरों से बदतर व्यवहार

घटना के बाद मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मरीज एचआईवी पॉजिटिव था। इसलिए उनके साथ मारपीट की गई। परिजनों का दावा है कि, जब उन्होंने डॉक्टर को ऐसा करने से रोका तो उनके साथ भी मारपीट की गई। उनका आरोप है कि, उनके पेशेंट के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि उसके चेहरे से खून आने लगा। इसके बाद जूनियर डॉक्टर्स और स्टाफ ने पेशेंट के साथ आए सभी परिजनों को वार्ड के बाहर भेज दिया। इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें-  इंदौर : नशे के लिए गाड़ी चुराकर बेच देते थे कबाड़ी को, गिरोह का हुआ भंडाफोड़, केवल 2 घंटे में अलग हो जाता था गाड़ी का पुर्जा-पुर्जा, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button