
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (DMDK) के संस्थापक-नेता विजयकांत का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान से करने की गुरुवार को घोषणा की। DMDK के संस्थापक और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का आज चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
मुख्यमंत्री ने अर्पित की पुष्पांजलि
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अभिनेता और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वह एक अभिनेता के तौर पर तथा सार्वजनिक जीवन में एक नेता के तौर पर पूरी तरह सफल व्यक्ति थे। स्टालिन ने घोषणा की कि सरकार विजयकांत का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान से कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएमडीके के संस्थापक का निधन तमिलनाडु और सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। स्टालिन ने विजयकांत के परिवार तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने निधन पर शोक व्यक्त किया
इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने DMDK के संस्थापक विजयकांत के निधन पर गुरुवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से तमिलनाडु की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा। पीएम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विजयकांत जी के निधन से बेहद दुखी हूं। वह तमिल फिल्म जगत के एक किंवदंती रहे, जिन्होंने अपने करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया।” उन्होंने कहा, “एक राजनीतिक नेता के रूप में वह सार्वजनिक सेवा के लिए बेहद प्रतिबद्ध थे। उन्होंने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थाई प्रभाव छोड़ा। उनके निधन से एक शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।” प्रधानमंत्री ने उन्हें अपना करीबी मित्र बताया और उनके साथ बिताए पलों को भी याद किया। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”
करुप्पु एमजीआर कहते थे प्रशंसक
विजयकांत को, उनकी उदारता के लिए उनके प्रशंसक ‘‘करुप्पु एमजीआर” कहते थे। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और पिछले चार-पांच वर्षों से राजनीति से लगभग दूरी बनाए हुए थे। उनकी पत्नी प्रेमलता ने 14 दिसंबर को औपचारिक रूप पार्टी की कमान संभाली और यहां पार्टी की एक बैठक में उन्हें महासचिव घोषित किया गया। विजयकांत ने 2011 के विधानसभा चुनावों में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के साथ गठबंधन किया और जयललिता के नेतृत्व वाले गठबंधन ने चुनाव जीता। उस वक्त डीएमडीके संस्थापक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए।
154 फिल्मों में किया था काम और विपक्ष के नेता भी रहे
एक्टर विजयकांत की फिल्मी जर्नी शानदार रही। उन्होंने कई हिट फिल्में दी और करीब 154 फिल्मों में अभिनय किया। फिल्मों के बाद वो राजनीति में उतर गए। उन्होंने डीएमडीके की स्थापना की और विरुधाचलम और ऋषिवंडियम निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया। उनका राजनीतिक करियर तब चरम पर था जब वह 2011 से 2016 तक तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता बने। हाल के सालों में, विजयकांत का स्वास्थ्य चिंता का विषय रहा है, जिसके कारण उन्हें सक्रिय राजनीतिक भागीदारी से पीछे हटना पड़ा।
ये भी पढ़ें- एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती