ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Diwali 2023 : दिवाली की रौनक से रोशन हैं ये फिल्में, इन गानों से लग जाते हैं दीपोत्सव की खुशी में चार चांद

एंटरटेनमेंट डेस्क। देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। बड़ी-बड़ी लाइट, हर तरफ दीपक की चगमगाहट और ढ़ेर सारा नाच गाना इस त्योहार को खूबसूरत बना देता है। वहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी दिवाली का त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाता है। दिवाली जैसे दिये, लाइट्स और टेस्टी पकवान, मिठाई के बिना अधूरी है ठीक उसी तरह दिवाली का मजा बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा है।

बेशक वक्त के साथ फिल्में पूरानी हो जाती हों, लेकिन दिवाली के गाने हर साल लोगों की यादों को ताजा कर जाते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के उन गानों के बारे में बताएंगे जिनके साथ आपकी दिवाली और भी खूबसूरत हो जाएगी।

बोले चुड़ियां, कभी खुशी कभी गम

कभी खुशी कभी गम

करवाचौथ से लेकर दिवाली तक, इस फिल्म में हर त्योहार को परिवार के साथ भव्य तरह से फिल्माया गया था। ये फिल्म सिर्फ अपनी स्टोरी के लिए ही फेमस नहीं थी बल्कि अपने हर गाने के लिए भी जानी जाती है। इस फिल्म का गाना बोले चुड़ियां दिवाली के त्योहार पर फिल्माया गया था। जिसमें करीना कपूर और ऋतिक रोशन की अदांए और शाहरुख-काजोल के रोमांटिक फन मोमेंट देखने को मिलते हैं।

ढोली तारो ढोल बाजे, हम दिल दे चुके सनम
ढोली तारो ढोल बाजे, हम दिल दे चुके सनम

हम दिल दे चुके सनम

इस फिल्म में दिवाली के त्योहार पर भव्य सेट का निर्मान किया गया था। इस फिल्म के गाने ढोली तारो ढोल बाजे में एश्वर्या और सलमान की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आई थी। साथ ही इस फिल्म में राजस्थान की परंपरा की झलक भी देखने को मिली थी।

पैरों में बंधन है, मोहब्बतें

मोहब्बतें

फिल्म का गाना पैरों में बंधन है लोगों के दिलों को आज भी छू जाता है। गाने की खासबात है कि इसमें दिवाली के साथ साथ रोमांस का तड़का भी लगा है। इस गानो को युवा पीढ़ी बेहद पसंद करती है।

डोला रे डोला, देवदास

देवदास

फिल्म में ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गाना ‘डोला रे डोला’ काफी पॉपुलर हुआ था। गाना इतना बड़ा हिट हुआ कि लोग आज भी डोला रे डोला पर डांस करते नजर आ जाएंगे। इस गाने में अभिनेत्रियों ने शानदार डांस किया था। यहां तक कि बड़े झुमकों की वजह से ऐश्वर्या के कान बुरी तरह छिल गए थे और उनके कानों से खून बहने लगा था।

हैप्पी दिवाली, होम डिलीवरी

होम डिलीवरी

दिवाली पर हर बच्चे का फेवरेट गाना किसने बनाई सबके लिए हैप्पी दिवाली आज भी दिवाली के गानों में टॉप पर है। इस गाने के बिन मानों बच्चों का त्योहार अधूरा सा ही लगता है। इस गाने का इस्तेमाल अक्सर लोग दिवाली पार्टी में करते हैं।

आई है दिवाली, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

गोविंदा और तब्बू स्टारर की फिल्म आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया का गाना आई है दिवाली आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button