
मंदसौर। जिला आयकर अधिकारी आरजी प्रजापति को पांच लाख की रिश्वत लेते सीबीआई की भोपाल (CBI Bhopal) टीम ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई भोपाल एडिशनल एसपी अतुल हजेला ने बताया कि महाराष्ट्र में बिजली स्विच बनाने वाली फर्म ने प्रजापति के खिलाफ शिकायत की थी। इसके मुताबिक फर्म में बिजली स्वीच बनाए जाते हैं, जिसका आयकर मंदसौर आयकर कार्यालय में निर्धारण किया जाता है।
शिकायत की जांच के बाद टीम ने बिछाया जाल
बिजली स्विच बनाने वाली फर्ज ने इस सीबीआई भोपाल में शिकायत दर्ज की थी कि मंदसौर जिला आयकर अधिकारी 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। पैसे न देने पर उन्होंने छापा मारने और कार्रवाई की धमकी दी है। शिकायत मिलने पर सीबीआई ने मामले की जांच की तो पाया कि प्रजापति पर लगाए गए आरोप सही हैं। इसके बाद टीम ने जिला आयकर अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
भोपाल से पहुंची 8 लोगों की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
मंगलवार शाम को सीबीआई कार्यालय भोपाल से आई आठ लोगों की टीम ने आरजी प्रजापति (आईटीओ) को पांच लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को इंदौर में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। उधर, जिला आयकर अधिकारी आरजी प्रजापति ने मीडिया से कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है।
भोपाल में CBI की कार्रवाई : सेना के इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, जानें पूरा मामला