इंदौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में दूध पीने गई थी बिल्ली, लोटे में सिर फंसने से घंटों गलियों में दौड़ती रही

घर में रखा दूध पीकर बिल्ली ने भूख तो मिटा ली, मगर उसका मुंह लोटे में ही अटक गया

मंदसौर। जिले के गोपालपुरा में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां दूध पीने के लालच में एक बिल्ली का सिर लोटे में फंस गया। फिर क्या… छोटे से लोटे में सिर फंसाए बिल्ली पूरे गांव में भागती-दौड़ती देखी गई। मगर, लोटा निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था। मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बिल्ली को पकड़ा और लोटा बाहर निकाला। मामला शु्क्रवार शाम का है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक घर में दूध पीने के लिए एक बिल्ली घुसी। दूध लोटे में रखा था। पूरा दूध पीने के चक्कर में बिल्ली ने लोटे के अंदर तक मुंह डाल दिया और यही लालच बिल्ली के लिए मुसीबत बन गया। छोटे से लोटे में मुंह फंसा तो फिर बाहर ही नहीं निकला। बिल्ली ने खूब कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद गलियों में उछल-कूद देखने को मिली।

लोटा नहीं निकला तो थक-हारकर बैठ गई बिल्ली

ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने पहले बिल्ली को पकड़ना चाहा तो वह हाथ ही नहीं आ रही थी। उसके पंजे चलाए तो कुछ लोग दूर हो गए। बाद में जब बिल्ली थक गई तो गांववालों ने पकड़ लिया और किसी तरह उसके मुंह में फंसा लोटा निकाला गया, तब जाकर उसकी जान बच सकी।

संबंधित खबरें...

Back to top button