इंदौर

Indore : 6 साल से फरार एडवाइजरी कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार; शादी में शामिल होने आया था, पुलिस के हत्थे चढ़ गया

इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में 6 साल से फरार एडवाइजरी कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी यहां शादी में शामिल होने आया था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले में अब तक 4 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। पूरे मामले में 11 आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। यह मामला लोगों को रुपए दोगुने करने का लालच देकर रकम ऐंठने से जुड़ा है।

शिकायत होते ही हो गया था फरार

थाना प्रभारी संजय देश ने बताया कि वर्ष 2017 में शिवराम राज बहादुर सिंह तोमर एक एडवाइजरी कंपनी चलाता था। उसने शहर के गीता भवन स्थित मनोरमा गंज में एडवाइजरी कंपनी का ऑफिस खोल रखा था। मामले में शिकायत होने के बाद शिवराम राज 6 वर्षों से फरार था। मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवराज एक शादी समारोह में शामिल होने इंदौर आया है। इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मालवांचल इंडिया और यूएचके इंडिया लिमिटेड नाम से कंपनियां चलाता है। कुछ समय पहले नई दिल्ली में भी उसने एक ऑफिस शुरू किया था। वहां भी तमाम लोगों को रुपए दोगुने करने का लालच देकर उनसे धोखाधड़ी की। इसकी शिकायतें मिलने पर पुलिस ने शिवराज पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पूरे मामले में अब तक 4 गिरफ्तारियां हो चुकी है और 11 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले मुंह बोले मामा को आजीवन कारावास, कोर्ट ने पीड़िता को 2 लाख प्रथक राशि दिलवाने के दिए आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button