ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में चुनाव से पहले नाराज कार्यकर्ताओं को साधने के लिए BJP की लंच एंड डिनर पॉलिटिक्स, नेताओं को तवज्जों न देने के आरोपों से घिरे प्रदेशाध्यक्ष खुद परोस रहे खाना

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले नाराज कार्यकर्ताओं को साधने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खजुराहो के चिल्ड्रन पार्क में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की। जिसमें शामिल सभी सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर आए। भोजन शुरू करने से पहले भोजन मंत्र का जाप हुआ। सब ने एक-दूसरे के टिफिन से भोजन किया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने अपने हाथों से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भोजन परोसा। बता दें कि वीडी शर्मा पर कई वरिष्ठ नेताओं ने उपेक्षा के आरोप लगाए थे। इसके चलते अब लंच और डिनर के जरिए कार्यकर्ताओं को साधा जा रहा है।

खजुराहो के चिल्ड्रन पार्क में टिफिन बैठक में मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ता।

खजुराहो के चिल्ड्रन पार्क में टिफिन बैठक

जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा गुरुवार को खजुराहो पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा मतंगेश्वर के दर्शन किए हैं। साथ ही क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद रात के समय वीडी शर्मा खजुराहो स्थित चिल्ड्रन पार्क में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की। भोजन के दौरान कार्यकर्ताओं से राजनीतिक और पारिवारिक चर्चाएं हुईं। वीडी शर्मा और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के टिफिन से भोजन किया।

VD शर्मा ने शुरू की टिफिन पॉलिटिक्स

इधर, एमपी में चुनाव से पहले नाराज कार्यकर्ताओं को साधने के लिए बीजेपी जद्दोजहद में लगी हुई है। वहीं नेताओं को तवज्जों न देने के आरोपों से घिरे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा अब खुद खाना परोस रहे हैं। चुनावी साल में बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी को दूर करने की कवायद शुरू की है। केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चलाए जा रहे विशेष महासंपर्क अभियान के बीच अब वीडी शर्मा ने टिफिन पॉलिटिक्स शुरू कर दी है। 30 जून तक चलने वाले इस अभियान के दौरान बडे़ नेता अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनकी नाराजगी दूर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana : प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों के चेहरे पर आएगी मुस्कान, CM शिवराज कल खातों में डालेंगे पहली किस्त

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button