इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : 56 दुकान पर दिलजीत दोसांझ ने उठाया पोहे-जलेबी का लुत्फ, शाम को कॉन्सर्ट, बजरंग दल का विरोध

- साइकिल चालकों को दिए कॉन्सर्ट के टिकट

इंदौर। पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर बड़ी हलचल है। दिलजीत के आज शाम 7 बजे बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर होने वाले लाइव कॉन्सर्ट से पहले 56 दुकान पर उनके पोहे खाने की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई रही। उन्होंने इंदौरी पोहे की तारीफ कर इंदौरवासियों को खासा खुश किया।

हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर विवाद भी जारी है। बजरंग दल और कुछ हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है। वे आरोप लगा रहे हैं कि कार्यक्रम में टिकट ब्लैकमेलिंग और नशाखोरी जैसी गतिविधियां हो सकती हैं।

दिलजीत हुए इंदौरी पोहे के फैन

कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ ने इंदौर की मशहूर 56 दुकान का दौरा किया। उन्होंने यहां पोहा-जलेबी का लुत्फ उठाया और इसके मुरीद हो गए। साथ ही एक बुजुर्ग शख्स को भी प्यार से पोहा खिलाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान फैंस का हुजूम लगने पर दिलजीत ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने इंदौरी पोहे की तारीफ की, जिससे उनके फैंस और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद वे पलासिया स्थित सेल्फी प्वाइंट पर साइकिल चालकों से मिले। उन्होंने साइकिल चला रही महिला को शो में आने का निमंत्रण देते हुए कॉन्सर्ट का टिकट भी दिया।

विवादों में घिरा कॉन्सर्ट

जहां एक तरफ कॉन्सर्ट को लेकर दिलजीत के प्रशंसकों में उत्साह है, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम को लेकर विवाद भी बढ़ रहा है। हिंदू संगठन बजरंग दल और भाजपा से जुड़े कुछ नेताओं ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है। उन्होंने आयोजन स्थल पर टिकट ब्लैकमेलिंग और नशाखोरी जैसी गतिविधियों के आरोप लगाए हैं। बजरंग दल ने कार्यक्रम को असफल बनाने की कोशिश में रातभर अभियान चलाया, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

इस कार्यक्रम को लेकर सिख समुदाय ने भी कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से कार्यक्रम की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर की बैठक

विवादों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए हैं। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने कार्यक्रम आयोजकों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए…

  • कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
  • सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
  • आयोजन स्थल के आसपास ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button