मुंबई। टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभा रहे दिलीप जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई फिल्मों और शो में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन किया है। दिलीप जोशी पिछले 30 सालों से फिल्मों और टीवी में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती फिल्मों से की थी। इसके बाद वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए। वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान और शाहरुख खान के साथ-साथ कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं।

मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya – Ramu)
1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान और भाग्यश्री मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में दिलीप ने एक नौकर रामू की भूमिका निभाई थी।

हम आपके हैं कौन…! (Hum Aapke Hain Koun..! – Bhola Prasad)
1994 में आई सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म हम आपके हैं कौन..! आज तक की सबसे लोकप्रिय और क्लासिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में दिलीप जोशी ने भोला प्रसाद का रोल प्ले किया और अपनी मासूमियत से सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहे।

खिलाड़ी 420 (Khiladi 420 – Arora)
सन 2000 में अक्षय कुमार और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘खिलाड़ी 420’ रिलीज हुई थी। दिलीप ने फिल्म में अरोड़ा की भूमिका निभाई थी।

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (Phir Bhi Dil Hai Hindustani – Sapney)
सन 2000 में आई फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में शाहरुख खान और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं दिलीप एक गुंडे सपने की भूमिका में नजर आए थे।

वन 2 का 4 (One 2 Ka 4 – Champak)
दिलीप जोशी ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘वन 2 का 4’ में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में उन्होंने किड्स केयरटेकर चंपक का रोल प्ले किया था ।

हमराज (Humraaz – Gauri Shankar)
2002 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म हमराज में बॉबी देओल, अमीषा पटेल और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में अभिनेता दिलीप गौरी शंकर की भूमिका निभाते नजर आए थे।

दिल है तुम्हारा (Dil Hai Tumhaara – Factory CEO)
साल 2002 में आई अर्जुन रामपाल, प्रिंटी जिंटा और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म ‘दिल है तुम्हारा’ में दिलीप ने अर्जुन रामपाल के सीईओ की भूमिका निभाई थी।

फिराक (Firaaq- Deven)
2008 में आई फिल्म ‘फिराक’ में दिलीप जोशी देवेन के किरदार में दिखे थे।

ढूंढ़ते रह जाओगे (Dhoondte Reh Jaoge – Mama Nautanki)
दिलीप जोशी ने फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेता सोनू सूद के साथ भी काम किया है। साल 2009 में आई फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ में उन्होंने मामा नौटंकी का किरदार निभाया था।

व्हाट्स योर राशि? (What’s Your Raashee? – Jitu Bhai)
2009 में आई फिल्म व्हाट्स योर राशि? में प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में दिलीप ने हरमन के बड़े भाई जीतू भाई की भूमिका निभाई थी।